संत कबीर नगर: खंभे से लटका मिला युवक का शव, इलाके में हड़कंप

डीएन ब्यूरो

यूपी के संत कबीर नगर में गुरुवार को एक युवक का शव मिलने की खबर सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

खंभे से लटका मिला युवक का शव
खंभे से लटका मिला युवक का शव


संत कबीर नगर: जनपद के बेलहर थाना क्षेत्र के तिसिहावा स्थित शिव मंदिर परिसर में बुधवार को एक युवक (Youth) का खंबे से लटकता शव (Dead Body) बरामद हुआ। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना बेलहर थाना क्षेत्र के तिसिहावा स्थित शिव मंदिर परिसर (Shiva temple complex located at Tisihawa of Belhar police station area) के पास हुई। मृतक की पहचान मोहित 21 वर्षीय के रुप में हुई है। परिजनों ने युवक की  हत्या की आशंका जताई है। 

घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों को मनाती पुलिस 

जानकारी के अनुसार मृतक की मां अनीता ने बताया कि बुधवार की शाम मोहित घर आ रहा था। गांव के रास्ते में पानी का पाइप फैलाया गया था, जिसे लेकर कहासुनी होने लगी। उसके बाद वह भी पहुंचकर मामला शांत कराकर घर चली आईं। बेटा मोहित आगे आकर रुक गया। काफी देर बाद जब वह घर नहीं आया तो खोजबीन शुरू हुई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। ग्रामीणों ने मंदिर के खंभे में शव लटका देखकर सूचना दी।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: नदी में तैरता मिला महिला का शव, इलाके में हड़कंप

घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।  ग्रामीणों ने हत्यारे के गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटो नंदौरा-बांसी मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे ASP और SDM ने कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। 

मृतक की मां ने मामूली विवाद में गांव के ही व्यक्ति पर हत्या करने की आशंका जताई है। 

पुलिस का बयान 

यह भी पढ़ें | रायबरेली: घर में काम छोड़ने पर युवक ने महिला पर लगाया चोरी का इल्जाम, पुलिस ने भी की ज्यादती

अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि शिव मंदिर परिसर से एक युवक का शव बरामद हुआ। परिजन ने हत्या की आशंका जतायी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्रटम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार