डे-नाइट टेस्ट में भारत की जीत को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम ने अभी तक डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऐसे में भारत के महान कप्तान ने भारत के गुलाबी टेस्ट मैच खेलने को लेकर बात की। पूरी खबर..
नई दिल्ली: हाल में ही बीसीसीआई ने साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट खेलने से मना कर दिया है। वहीं भारत के महान कप्तान सौरव गांगुली ने बीसीसीआई के इस फैसले का विरोध किया है। वहीं उन्होंने डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर कहा कि डे-नाइट टेस्ट भविष्य का क्रिकेट है। हर देश को डे-नाइट टेस्ट खेलने होंगे। भारत को थोड़ा संकोच है लेकिन यह टेस्ट क्रिकेट का भविष्य है।’
यह भी पढ़ें: पंत ने हैदराबाद के खिलाफ शतक बनाते ही बनाया ये कीर्तिमान
यह भी पढ़ें |
बर्थ डे स्पेशल: इसलिये क्रिकेट के भगवान कहे जाते हैं सचिन तेंदुलकर, जानिये तीन खास कहानी
वहीं डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत की जीत संभावना हो लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘भारतीय टीम अच्छी है, वे डे-नाइट टेस्ट मैच में भी जीत दर्ज करेंगे। इसमें सिर्फ गेंद का अंतर है, मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा कोई और अंतर है। टीम में इतने शानदार खिलाड़ी हैं कि वे जीत दर्ज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद भी दिनेश कार्तिक ने तोड़ा धोनी का रिकार्ड
यह भी पढ़ें |
कंधे की चोट से विजय बाहर
आप को बता दे कि भारत और बांग्लादेश ने ही अभी तक डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेला है।