गोरखपुर में शीतलहर के कारण स्कलों ने किया ये बदलाव, पढ़िये पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों में बदलाव किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ठंड में स्कूल जाते छात्र
ठंड में स्कूल जाते छात्र


गोरखपुर: बढ़ती शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों में बदलाव किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के बाद, कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 21 जनवरी को बंद रहेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कक्षा 9 से 12 की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: शीतलहर के बीच स्कूली बच्चों के लिए आई ये राहत की खबर

जिलाधिकारी का आदेश

जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने यह आदेश जारी किया है। उन्होंने सभी तहसीलदारों और विभागों को इस आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। जो भी स्कूल इस आदेश का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें | IT Raid in Gorakhpur: गोरखपुर में आयकर विभाग की छापेमारी, व्यापारियों में हड़कंप, जानिये पूरा अपडेट

दरअसल बढ़ती शीतलहर बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकती है। इसीलिए बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। यह आदेश सभी सरकारी, निजी और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। आदेश छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए राहत की खबर है।










संबंधित समाचार