सिंधिया ने एएआई हवाई अड्डों की टर्मिनल इमारतों की वास्तुकला से जुड़ी किताब का किया विमोचन
नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के हवाई अड्डों के विभिन्न टर्मिनल भवनों की पारंपरिक और स्थानीय वास्तुकला से जुड़ी एक किताब का विमोचन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के हवाई अड्डों के विभिन्न टर्मिनल भवनों की पारंपरिक और स्थानीय वास्तुकला से जुड़ी एक किताब का विमोचन किया।
किताब में 19 हवाई अड्डों पर टर्मिनल इमारतों की तस्वीरें और उससे जुड़ी जानकारी है।
यह भी पढ़ें |
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर साधा निशाना, जानिये विपक्षी दल ने कैसे किया पलटवार
इस किताब का नाम ‘ट्रेडिशनल एंड लोकल आर्किटेक्चर ऑन एलिवेशन एंड डिजाइन ऑफ अपकमिंग न्यू टर्मिनल बिल्डिंग्स’ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किताब के विमोचन कार्यक्रम में नागरिक विमानन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और एएआई, डीजीसीए, बीसीएएस के प्रमुख सहित कई अन्य लोगों ने शिरकत की।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्री सुविधाओं में इजाफा, ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवे और चौथी हवाई पट्टी का उद्घाटन, जानिये खास बातें
सिंधिया ने किताब की प्रस्तावना में लिखा, ‘‘ क्षेत्र की संस्कृति, परंपरा और कला की विविधता को प्रतिबिंबित करने के लिए डिजाइन की गई टर्मिनल इमारतें स्थानीय समुदाय और राष्ट्र दोनों के लिए गौरव का प्रतीक बनेंगी।’’