Security withdrawn of 32 leaders: केंद्र सरकार इन 32 प्रमुख नेताओं की सुरक्षा लेगी वापस, देखिये पूरी सूची...

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार ने 32 प्रमुख नेताओं की सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिये नेताओं की पूरी सूची।

सीआईएसएफ सुरक्षा (फाइल फोटो)
सीआईएसएफ सुरक्षा (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए 32 प्रमुख नेताओं सुरक्षा वापस लेने का निर्णय लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, केंद्र ने जिन नेताओं की सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया गया है, उनमे सभी पश्चिम बंगाल के 32 प्रमुख नेता शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | Chhattisgarh Naxal Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एक दर्जन नक्सली ढ़ेर

नेताओं की सूची

1. अरुण हलदर, उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी)
2. अभिजीत बर्मन, कार्यकारी सदस्य भाजपा, कूच बिहार, पश्चिम बंगाल
3. अभिजीत दास उर्फ बॉबी, भाजपा जिला अध्यक्ष, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल
4. अजव रोव, राजनीतिक नेता, पश्चिम बंगाल
5. अर्जुन विश्वास, जिलाध्यक्ष, नादिया
6. अरुणोदय पॉल चौधरी, सांसद उम्मीदवार, उलुबेरिया
7. अरूप कांति दीगर, सांसद उम्मीदवार, आरामबाग
8. अशोक कंडारी (डॉ.) निवासी, जॉयनगर-माजिलपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 2, दक्षिण 24 पलागना, पश्चिम बंगाल
9. अशोक पुरकैत, निवासी ग्राम-जगदीशपुर, डाकघर एवं थाना
 मंदिर बाजा, जिला दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल -
10. बासुदेब सरकार, जिला अध्यक्ष, उत्तर दिनाजपुर
11. दशरथ तिर्की, पूर्व सांसद, पश्चिम बंगाल
12. देबब्रत बिस्वास, सह-संयोजक, भाजपा, पश्चिम बंगाल
13. देबांशु पांडा, लोकसभा संयोजक, डायमंड हार्बर
14. देबाशीष धर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य, बीरभूमि एवं पूर्व आईपीएस
15. धनंजय घोष, जिलाध्यक्ष, मुर्शिदाबाद
16. दीपक हलदर, भाजपा नेता, दक्षिण 24 परगना, पूर्व विधायक, डायमंड हार्बर एसी, पश्चिम बंगाल
17. जयदीप घोष, निवासी पश्चिम बंगाल
18. जिबेश चंद्र विश्वास, निवासी पश्चिम बंगाल
19. जॉन बारला, पूर्व सांसद (लोकसभा), अलीपुरदौर पीसी, बंगाल और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री
20. लोकनाथ चटर्जी, राजनीतिक नेता, बैलीग एसी (161), पश्चिम बंगाल
21. निर्मल साहा, निवासी +5 राधिका मोहन रोड, माणिक निवास, बेरहामपुर, मुर्शिदल पश्चिम बंगाल
22. नित्यानंद चटर्जी, राजनीतिक नेता, वेस्ट बंगाल
23. पलाश राणा, प्रदेश संयोजक, मथुरापुर
24. पिया साहा, सांसद उम्मीदवार, बोलपुर
25. प्रणत टुडू, निवासी उदयन अपार्टमेंट, एल घोड़ाधरा, जिला झारग्राम, पश्चिम बंगाल
26. प्रणति माझी, पंचायत समिति कैंडिडा पूर्व जिला परिषद सदस्य, पश्चिम बंगाल
27. संन्यासी चरण मंडल, जिला अध्यक्ष बोलपुर संगठनात्मक जिला, बीरभूम, पश्चिम बंगाल
28. शंकुदेब पांडा, निवासी पश्चिम बंगाल
29. तन्मय दास, जिलाध्यक्ष, घाटल
30. तमोघ्नो घोष, जिलाध्यक्ष, कोलकाता उत्तर
31. तापस दास, जिला महासचिव/भाजपा, कूच बिहार, पश्चिम बंगाल
32. तारिनिकान्त बर्मन, निवासी पश्चिम बंगाल

यह भी पढ़ें | Agra: खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट










संबंधित समाचार