Agra: खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
यूपी में आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार सुबह CISF को इस धमकी का ईमेल मिला। मेल मिलने के बाद सीआईएसएफ और पुलिस अब एयरपोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे की चेकिंग में लगी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
आगरा: जनपद के खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ई-मेल के माध्यम से भेजी गई, जिसकी सूचना बम स्क्वायड की टीम को दी गई। बम स्क्वायड टीम ने एयरपोर्ट पर तुरंत छानबीन शुरू कर दी। वहीं भेजे गये मेल की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Agra: घर में मीट बनाने को लेकर दो भाइयों में हुई मारपीट, फंदे पर लटके युवक को पुलिस ने बचाया
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक खेरिया हवाई अड्डे को दो महीने में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। यह धमकी सीआईएसएफ को ईमेल भेजकर दी गई है। बम निरोधक दस्ता परिसर की जांच कर रही है। वहीं पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरतते हुए संदिग्ध वस्तु की तलाश कर रही हैं। हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: पांच लोगों को बैठाकर जा रहा युवक हुआ हादसे का शिकार, मासूम सहित मां की दर्दनाक मौत