रायबरेली: अध्यापक ने किया शिक्षा के मंदिर को शर्मसार, नाबालिग छात्रा से गंदी बात

डीएन संवाददाता

रायबरेली जनपद के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। विद्यालय में तैनात एक शिक्षामित्र पर नाबालिग छात्रा से गंदी हरकत का आरोप है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ऊंचाहार कोतवाली का मामला
ऊंचाहार कोतवाली का मामला


रायबरेली: ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। विद्यालय में तैनात एक शिक्षामित्र पर नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ऊंचाहार थाना के अंतर्गत रोहनियां ब्लाक क्षेत्र में रहने वाली 11 वर्षीय बालिका का कहना है कि वो गाँव के कम्पोजिट विद्यालय में वह कक्षा 5 की छात्रा है। घटना 19 जुलाई की है, जब छात्रा विद्यालय गई हुई थी। तब गाँव के ही रहने वाले शिक्षामित्र रामधनी निवासी परतीपुर थाना ऊँचाहार उसे अपने पास बुलाया और उसके प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: छात्रा ने स्कूल में 15 अगस्त मनाने के बाद घर आकर लगाई फांसी

छात्रा के विरोध करने पर शिक्षामित्र ने उसे पैसे देने का लालच देकर चुप रहने को कहा लेकिन घर पहुंचने पर छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई तो परिजन आगबबूला हो गये। जिसके बाद ये जानकारी जब विभागीय शिक्षकों को हुई तो आरोप है कि सब एकजुट होकर आरोपी शिक्षमित्र के बचाव में छात्रा के घर आ गए।

उसके परिजनों को समझा बुझाकर 6 दिनों तक मामले को दबाये रखा। शुक्रवार को पिता के साथ कोतवाली पहुंची छात्रा ने शिक्षा मित्र के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें | Kanwar Yatra: रायबरेली से बाबा बैजनाथ के लिये रवाना हुआ कावंड़ियों का जत्था, जानिये खास बातें










संबंधित समाचार