सिद्धार्थ मोहंती भारतीय जीवन बीमा निगम के नये चेयरमैन नियुक्त

डीएन ब्यूरो

सरकार ने शुक्रवार को सिद्धार्थ मोहंती को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का नया चेयरमैन नियुक्त किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

भारतीय जीवन बीमा निगम (फाइल)
भारतीय जीवन बीमा निगम (फाइल)


नई दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को सिद्धार्थ मोहंती को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का नया चेयरमैन नियुक्त किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इसके अलावा, एलआईसी के पूर्व प्रबंध निदेशक बी सी पटनायक को भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के सदस्य (जीवन बीमा) के रूप में नियुक्त किया गया है।

पिछले महीने सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की खोज करने वाले वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने एलआईसी के चेयरमैन के रूप में मोहंती के नाम की सिफारिश की थी।

यह भी पढ़ें | एलआईसी ने एनएम़डीसी में दो प्रतिशत हिस्सेदारी 649 करोड़ रुपये में बेची

सूत्रों के अनुसार, मोहंती को सात जून, 2025 तक यानी उनके 62 वर्ष पूरे होने तक एलआईसी चेयरमैन पद पर नियुक्त किया गया है।

सरकार ने बी सी पटनायक को 62 वर्ष की आयु तक इरडा के सदस्य (जीवन बीमा) के रूप में नियुक्त किया है।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति से मंजूरी मिलने के बाद नियुक्तियों की घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें | लापरवाह व गैरकानूनी कार्यों में लिप्त 24 आईएएस सहित 381 के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

सिद्धार्थ इस समय एलआईसी के प्रबंध निदेशक और कार्यवाहक चेयरमैन हैं। एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार का कार्यकाल 13 मार्च, 2023 को पूरा होने के बाद से वह कार्यवाहक चेयरमैन की भूमिका निभा रहे हैं।

सरकार ने 2021 में भारतीय जीवन बीमा निगम (कर्मचारी) विनियमन, 1960 में संशोधन करके एलआईसी चेयरमैन की सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाकर 62 वर्ष कर दिया।










संबंधित समाचार