महराजगंज: SOC जगदीप यादव हुए सेवानिवृत्त, चकबंदी विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने दी विदाई
महराजगंज जिले में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के रुप में तीन साल तक कार्य करने वाले अधिकारी जगदीप यादव का बुधवार को तहसील फरेन्दा के मीटिंग हाल में विदाई समारोह आयोजित किया गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
फरेन्दा (महराजगंज): मुझे तीन साल में उप संचालक चकबंदी के रुप में महराजगंज जिले में काम करने के दौरान किसी भी प्रकार का तनाव महसूस नहीं हुआ। यह कहना है महराजगंज जिले के अपर जिलाधिकारी और DDC चकबंदी डा. पंकज कुमार वर्मा का।
वे बुधवार को तहसील फरेन्दा के मीटिंग हाल में एक विदाई समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
मौका था महराजगंज जिले में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के रुप में तीन साल तक कार्य करने वाले अधिकारी जगदीप यादव की सेवानिवृत्ति का।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में पुलिस ने बरामद की अवैध चीनी, एक गिरफ्तार
इस समारोह में चकबंदी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा फरेन्दा तहसील के अधिवक्तागण मौजूद रहे।
तीन साल बीते शानदार- ADM
मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी और DDC चकबंदी डा. पंकज कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि SOC जगदीप यादव के द्वारा अपने पदीय दायित्वों से संबंधित कार्य को कुशलता पूर्वक तथा सौम्यता के साथ पूर्ण किया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में चार दुकानों का ताला तोड़ चोरों ने की चोरी, मचा हड़कंप
SOC धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा ने किया याद
विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद गोरखपुर जिले के बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, न्यायिक धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि जगदीप यादव सौम्य तथा शांत स्वभाव के हैं। काश्तकारों की समस्याओं को सुनना और उनका निराकरण करना खासियत है।
SOC जगदीप यादव का संबोधन
बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी जगदीप यादव ने कहा कि मेरा कार्यकाल बहुत अच्छा था। इस दौरान तमाम चुनौतियां आय़ी लेकिन DDC साहब के नेतृत्व में और अपने चकबंदी परिवार के सहयोग से मैंने समस्त कार्यों को ईमानदारी से निभाने का भरसक प्रयास किया। उन्होंने कहा कि महराजगंज जिले में मिला प्यार मुझे सदैव यादव रहेगा।
विदाई समारोह में अधिवक्ता गण, चकबंदी अधिकारी अजय कुमार सिंह, चकबंदी अधिकारी ऐश मोहम्मद, चकबंदी अधिकारी अमरेश वर्मा, चकबंदी अधिकारी बृजेश कुमार राय, चकबंदी अधिकारी राजेश कुमार, समस्त सहायक चकबंदी अधिकारी तथा चकबंदी के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।