महराजगंज निवासी छात्र की देवरिया स्कूल में बिगड़ी तबीयत, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हुई मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी के महराजगंज निवासी एक छात्र की मौत गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हो गई। बीते 5 अगस्त को फूड प्वॉइजनिंग के चलते उसकी तबीयत खराब हुई थी।

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज


महराजगंज: जिले के आदर्श पद्यति विद्यालय में पढ़ने छात्र शिवम कुमार की तबीयत गत 5 अगस्त 2024 को फूड प्वॉइजनिंग के चलते खराब हुई थी। आज सुबह बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक  12 वर्षीय शिवम कुमार निवासी रामनगर, फरेंदा, महराजगंज आदर्श पद्यति विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ता था। बीते 5 अगस्त को फूड प्वॉइजनिंग के कारण उसकी तबीयत खराब हुई थी। इसके बाद शिवम को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया में भर्ती कराया गया था। प्रारंभ में उसका स्वास्थ्य स्थिर था। बाद में 6 अगस्त की दोपहर उसकी तबीयत बिगड़ी और बीपी गिरने लगा, जिसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज में पुलिस ने बरामद की अवैध चीनी, एक गिरफ्तार

स्वास्थ्य में सुधार न होने पर शिवम को बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा शाम लगभग 4 बजे एडवांस लाइफ सेविंग एम्बुलेंस से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया, जहां उसे वेंटिलेटर पर रख उपचार किया गया। इस मामले में जिला प्रशासन ने एडिशनल सीएमओ डॉ. सुरेंद्र चौधरी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में ईलाज हेतु बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए भी भेजा था। आज 7 अगस्त की सुबह शिवम यादव की मृत्यु हो गई।

सीएमओ ने दी प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें | महराजगंज में चार दुकानों का ताला तोड़ चोरों ने की चोरी, मचा हड़कंप

सीएमओ डॉ. राजेश झा ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, मेहरौना में गत 5 अगस्त 2024 को हुई फूड प्वाइजनिंग की घटना में बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चिकित्सारत एक छात्र की आज सुबह मृत्यु हुई है।










संबंधित समाचार