ट्रेनों पर पड़ी कोहरे की मार, कई गाड़ियों को किया निरस्त

डीएन ब्यूरो

रेलवे प्रशासन ने घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाईयों के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन 16 दिसम्बर से आगरामी 31 जनवरी तक करने का निर्णय लिया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गोेरखपुर: रेलवे प्रशासन ने घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाईयों के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन 16 दिसम्बर से आगरामी 31 जनवरी तक करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें | UttarPradesh: एसी कोच के एक्सल में धुआं निकलने से अफरा-तफरी

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म की घटनाओं पर देश भर में गुस्साए लोग, छात्रों ने निकाला विरोध प्रदर्शन 

यह भी पढ़ें | पटरी चटकने से सवा घंटे थमा रहा दिल्ली-हावड़ा रूट पर रेल संचालन, टला बड़ा हादसा

रेलवे प्रवक्ता ने गुरूवार को यहां बताया कि 16 दिसम्बर से आगामी 31 जनवरी तक सहरसा से प्रस्थान करने वाली 15209 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15210 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 12583 लखनऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस तथा आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12584 आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस का संचालन निरस्त रहेगा। (वार्ता)










संबंधित समाचार