UP News: सोनभद्र के युवाओं में बढ़ रही नशे की लत, चलाया गया जागरूकता अभियान
सोनभद्र जिले में युवाओं और बच्चों में नशे की बढ़ती लत को देखते हुए धर्मा फाउंडेशन की ओर से संचालित नशा मुक्ति केंद्र में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में युवाओं और बच्चों में नशे की बढ़ती लत गंभीर सामाजिक और स्वास्थ्य समस्या बनती जा रही है। इस समस्या को देखते हुए रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली गांव में धर्मा फाउंडेशन द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का आयोजन समाजसेवी संजय तिवारी के प्रयासों से किया गया, जिसमें नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
लोगों को किया गया जागरूक
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra: चार नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू, मजदूरी के लिए हैदराबाद ले जाने की कोशिश नाकाम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज में तैनात मनोरोग विशेषज्ञ डॉ रिचा पांडेय ने नशा मुक्ति और नशा मनोरोग के इलाज के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशे की लत से पीड़ित लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की दिशा में वे हर संभव प्रयास करेंगी।
उन्होंने कहा कि कम उम्र में बच्चे नशे के शिकार हो रहे हैं, इसलिए बेहतर चिकित्सा सुविधा विकसित करना जरूरी है।
ये लोग रहे मौजूद
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र में अंबेडकर के विचारों पर चर्चा, सपा का PDA अभियान को तेज करने का ऐलान
इस कार्यक्रम में धर्मा फाउंडेशन के संस्थापक अरुण शंकर पाठक और आशीष उपाध्याय समेत कई लोग उपस्थित रहे।