Sonbhadra: चार नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू, मजदूरी के लिए हैदराबाद ले जाने की कोशिश नाकाम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में चार नाबालिग बच्चों को मजदूरी कराने के उद्देश्य से हैदराबाद ले जाने की कोशिश करने वालों को पुलिस ने नाकाम कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



सोनभद्र: दुद्धी थाना क्षेत्र के कस्बा इलाके में चार नाबालिग बच्चों को मजदूरी कराने के उद्देश्य से हैदराबाद ले जाने की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया।

पुलिस को इस संदर्भ में सूचना मिलते ही उन्होंने सभी बच्चों और उन्हें ले जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

मामले पर तुरंत कार्रवाई 

यह भी पढ़ें | Sonbhadra News: गलत इंजेक्शन से मासूम की मौत पर डीएम ने लिया संज्ञान, लिया ये बड़ा एक्शन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी और मानव तस्करी रोधी थाना को मामले की जानकारी दी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई और मानव तस्करी रोधी टीम ने दुद्धी थाना पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। सभी नाबालिग बच्चों को बाल कल्याण समिति, सोनभद्र के पास प्रस्तुत किया गया।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष का बयान

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल देव नारायण पांडेय ने बताया कि इन बच्चों को मजदूरी के लिए हैदराबाद ले जाया जा रहा था। जिन्हें दुद्धी थाना और एएसडीयू-डीसीपीयू के आपसी समन्वय से रोका गया और बाल कल्याण समिति के समझ प्रस्तुत किया गया है। बच्चों के भविष्य और सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | UP News: सोनभद्र में खदान हादसा, टिपर चालक की मौत, परिजनों का प्रदर्शन

ओआरडब्ल्यू शेष मणि दुबे ने दी जानकारी

ओआरडब्ल्यू शेष मणि दुबे ने बताया कि यदि इस तरह की घटना संबंधित सूचना प्राप्त होती हैं तो तत्काल सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर दिया जा सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाता है। 










संबंधित समाचार