Sonbhadra: कांग्रेस का गृह मंत्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कड़ी नाराजगी जताई गई, जहां शाह की तस्वीर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर



सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जिला कांग्रेस कमेटी ने गृह मंत्री अमित शाह के विवादित बयान पर कड़ा विरोध जताया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित स्वर्ण जयंती चौक पर प्रदर्शन करते हुए अमित शाह की तस्वीर जलाकर उनके बयान को संविधान और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान बताया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी

यह भी पढ़ें | Sonbhadra: चार नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू, मजदूरी के लिए हैदराबाद ले जाने की कोशिश नाकाम

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा गृहमंत्री का बयान सिर्फ डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का अपमान ही नहीं इस देश के संविधान का भी अपमान है। इस देश में निवास करने वाले दलित आदिवासी पिछड़े गरीब लोग के साथ आम जनमानस का भी उनके बयान से अपमान हुआ है। इन्हें इस कृत्य के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए एवम् नैतिकता के अधार पर इस्तीफा देना चाहिए।

'भाजपा को भुगतना पड़ेगा खामियाजा' 

जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने कहा कि गृहमंत्री का बयान देश के संविधान का अपमान के साथ-साथ इस देश में निवास करने वाले दलित, आदिवासी पिछड़े, दबे-कुचले आमजनमानस का अपमान है। जिसका खामियाजा आने वाले दिनों में भाजपा को भुगतना पड़ेगा। 

यह भी पढ़ें | सोनभद्र में अंबेडकर के विचारों पर चर्चा, सपा का PDA अभियान को तेज करने का ऐलान

'अमित शाह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण'

कांग्रेस नेता जगदीश मिश्रा ने कहा कि अमित शाह का दिया हुआ बयान दुर्भाग्यपूर्ण बयान है। इन्हें इस कृत्य के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए और नैतिकता के अधार पर इस्तीफा देना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के लोग दलिल पिछड़ा विरोधी मानसिकता के लोग हैं। ये लोग देश को मनुस्मृति से देश को चलाना चाहते है जो दुखद है। हमारा देश डॉ. बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान से चलेगा न कि मनुस्मृति से।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफ कहा है कि अगर गृहमंत्री ने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस मुद्दे पर सोनभद्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।










संबंधित समाचार