आईसीसी विश्व कप में पहली जीत के लिए तरस रहा है अफगानिस्तान

डीएन ब्यूरो

आईसीसी विश्वकप में पदार्पण कर रही मजबूत इरादों वाली अफगानिस्तान के लिये यह दुर्भाग्य रहा कि उसे अपने पहले ही मुकाबले में गत चैंपियन आस्ट्रेलिया की चुनौती का सामना करना पड़ गया, लेकिन मंगलवार को उसके पास एक अन्य एशियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ वापसी करने का सुनहरा अवसर होगा जिसे वह पहले भी उलटफेर का शिकार बना चुकी है।

श्रीलंका vs अफगानिस्तान
श्रीलंका vs अफगानिस्तान


कार्डिफ: आईसीसी विश्वकप में पदार्पण कर रही मजबूत इरादों वाली अफगानिस्तान के लिये यह दुर्भाग्य रहा कि उसे अपने पहले ही मुकाबले में गत चैंपियन आस्ट्रेलिया की चुनौती का सामना करना पड़ गया, लेकिन मंगलवार को उसके पास एक अन्य एशियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ वापसी करने का सुनहरा अवसर होगा जिसे वह पहले भी उलटफेर का शिकार बना चुकी है।

अफगानिस्तान को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी जबकि श्रीलंकाई टीम को न्यूजीलैंड ने एकतरफा अंदाज़ में 10 विकेट से रौंदा था। दोनों ही एशियाई टीमों के बीच मंगलवार को कार्डिफ में होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक होगा जहां दोनों की कोशिश वापिस लय हासिल करने की होगी। हालांकि मौजूदा फार्म को देखा जाए तो अफगान टीम को आईसीसी टूर्नामेंट का भले ही कोई अनुभव न हो लेकिन श्रीलंका पर उसे भारी माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें | पहली जीत के लिए मैदान पर भिड़ेंगे दक्षिण अफ्रीका व अफगानिस्तान के खिलाड़ी

श्रीलंका को अपने दोनों अभ्यास मैचों में दक्षिण अफ्रीका से 67 रन तथा आस्ट्रेलिया से पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी जबकि एशिया की सबसे मजबूती से उभरती हुयी टीम अफगानिस्तान ने पहले अभ्यास मैच में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को तीन विकेट से पराजित किया था। हालांकि वह दूसरा मैच इंग्लैंड से हार गई थी।

यह भी पढ़ें | भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के बाद क्रिस गेल लेंगे संन्यास

वर्ष 2018 में 50 ओवर प्रारूप में हुये एशिया कप मुकाबले में भी अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ 91 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर चुकी है और उसकी कोशिश मंगलवार को इसी प्रदर्शन को दोहराते हुये आईसीसी विश्वकप में अपनी पहली ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की होगी। (वार्ता)










संबंधित समाचार