Keerthy Suresh Wedding: शादी के बंधन में बंधे कीर्ति सुरेश-एंथनी, फोटोज़ हो रही वायरल
साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने एंथनी थाटिल के साथ सात फेरे लिए हैं। उनकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पणजी: साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश शादी के बंधन में बंध गई है। उन्होंने एंटनी थाटिल के साथ अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर वेडिंग फोटोज शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने गोवा में साउथ इंडियन रीति-रिवाज के साथ शादी की।
फोटोज़ में खुश नजर आ रहे हैं कपल
कीर्ति द्वारा शेयर की गई फोटोज़ में वह दुल्हन के लुक में काफी सुंदर लग रही हैं। इन फोटोज में कपल बहुत सुंदर नजर आ रहे हैं। कीर्ति ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और एंटनी की कुछ खास शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'नाइकी के प्यार के लिए।'
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: पुराने आलू को केमिकल से नया बनाने का घातक खेल, फूड विभाग की सख्त कार्रवाई
कौन हैं एंटनी थाटिल?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एंटनी थाटिल एक बिजनेसमैन हैं। वह दुबई और कोच्चि, केरल में काम करते हैं। इसके अलावा एंटनी अपने होमटाउन में कई रिसॉर्ट्स के मालिक हैं।
15 साल से कर रहे हैं डेट
कीर्ति और एंटनी ने करीब 15 साल तक एक-दूसरे को डेट किया है। दोनों की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब एक्ट्रेस हाईस्कूल में थीं और एंटनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: शादी समारोह में हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, तीन घायल
वेडिंग कार्ड हुआ था वायरल
इस पहले महीने की शुरुआत में कीर्ति और एंटनी के पहले नामों वाला एक विवाह निमंत्रण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पर कीर्ति के पैरेंट्स सुरेश कुमार और मेनका सुरेश ने नोट लिखा था, "आपको यह बताते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है कि हमारी बेटी 12 दिसंबर को एक निजी समारोह में शादी कर रही है। हम आपके आशीर्वाद का बहुत सम्मान करते हैं और ईमानदारी से आशा करते हैं कि आप उन्हें अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखेंगे। हम आभारी होंगे यदि आप उन्हें अपना आशीर्वाद दे सकें क्योंकि वे अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं।"
बेबी जॉन में नजर आएंगी कीर्ति
बता दें कि कीर्ति सुरेश की अगली फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस मूवी में उनके साथ अभिनेता वरुण धवन लीड रोल में दिखेंगे।