Champawat News: बिना वीजा के बनबसा में घुसने की कोशिश, जवानों ने चीनी महिला को पकड़ा
बनबसा में चीनी महिला अवैध तरिके से घूसने की कोशिश कर रही थी। तभी अचानक जवानों ने उसे पकड़ लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चंपावत: उत्तराखंड के बनबसा में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की सतर्कता से संभावित सुरक्षा चूक टल गई। सीमा पर निगरानी के दौरान एसएसबी के जवानों ने एक चीनी महिला को बिना वैध दस्तावेजों के भारत में घुसने से रोक दिया। महिला की पहचान यांग किनहान के रूप में हुई है, जो नेपाल से भारत में घुसने की कोशिश कर रही थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एसएसबी अधिकारियों के अनुसार, 2 अप्रैल को 57वीं वाहिनी की डी कंपनी के जवानों ने नियमित जांच के दौरान यांग किनहान को रोका। नेपाल से भारत में घुस रही इस महिला के दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि उसके पास भारत का वैध वीजा नहीं है। इसके बाद उसे तुरंत आव्रजन विभाग को सौंप दिया गया।
कानूनी प्रक्रिया के बाद वापस नेपाल भेजा गया
यह भी पढ़ें |
Champawat News: अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का कड़ा एक्शन, दी सख्त चेतावनी
महिला से पूछताछ के बाद आव्रजन अधिकारियों ने पूरी कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए उसे नेपाल सशस्त्र पुलिस बल (APF) को सौंप दिया। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यांग किनहान के पास केवल नेपाल प्रवेश पास था, जो भारत में प्रवेश के लिए मान्य नहीं है।
एसएसबी का सख्त सुरक्षा अभियान जारी
एसएसबी कमांडेंट मनोहर लाल के नेतृत्व में सीमावर्ती क्षेत्रों में सख्त निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अवैध गतिविधियों, तस्करी और संदिग्ध आवाजाही पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कमांडेंट के अनुसार, "भारत-नेपाल सीमा पर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
एसएसबी ने यह भी बताया कि सीमा चौकियों पर नियमित तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और बिना वैध दस्तावेजों के किसी को भी भारत में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
उपनल कर्मियों को मिल सकती है खुशखबरी, सरकार से नियमितीकरण की मांग तेज
क्षेत्रीय सुरक्षा में सहयोग की अपील
एसएसबी ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे सीमा क्षेत्र में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत सुरक्षा बलों को सूचित करें, ताकि क्षेत्रीय सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके। यदि आप चाहें तो मैं इस रिपोर्ट का एक लघु वीडियो स्क्रिप्ट संस्करण भी तैयार कर सकता हूं।