Gorakhpur police: गोरखपुर में पुलिस अनुशासन पर सख्ती, उपनिरीक्षक लाइन हाजिर, जांच के दिए आदेश
गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर ने कोतवाली थाने में तैनात उपनिरीक्षक अरविंद कुमार राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: पुलिस महकमे में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों का सख्त रवैया एक बार फिर सामने आया है। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर ने कोतवाली थाने में तैनात उपनिरीक्षक अरविंद कुमार राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
उन पर अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता का आरोप है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और यह संदेश गया है कि ड्यूटी में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर पहुंचा शहीद जवान दिवाकर का शव, पत्नी और मां हुईं बेसूध
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता मुताबित एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राय के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। इस जांच में उनकी कार्यशैली, ड्यूटी के प्रति उदासीनता और अनुशासनहीनता की गहन जांच की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक अरविंद कुमार राय के खिलाफ पहले भी कई बार शिकायतें मिली थीं, लेकिन इस बार मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई।
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी लापरवाही का ठोस आधार क्या था, लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह कदम जनता के बीच पुलिस की छवि को मजबूत करने के लिए उठाया गया है। गोरखपुर पुलिस प्रशासन पिछले कुछ समय से कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और जनता का भरोसा जीतने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में 2 अगस्त को पुरवाई लोकोत्सव का किया जायेगा आयोजन
एसएसपी डॉ. ग्रोवर पहले भी कई मौकों पर कह चुके हैं कि पुलिसिंग में अनुशासन और पारदर्शिता उनकी प्राथमिकता है। इस घटना के बाद अन्य पुलिसकर्मियों में भी सतर्कता बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से पुलिस की जवाबदेही सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। अब सबकी निगाहें इस जांच के नतीजों पर टिकी हैं, जो आने वाले दिनों में इस मामले की सच्चाई को सामने लाएंगे।