28वीं पीएसी पूर्वी जोन भारोत्तोलन क्लस्टर प्रतियोगिता का हुआ समापन, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर में 28वीं अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन की भारोत्तोलन क्लस्टर प्रतियोगिता-2025 का भव्य समापन हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: 28वीं अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन भारोत्तोलन क्लस्टर प्रतियोगिता-2025 का भव्य समापन 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर में हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में पूर्वी जोन की 10 टीमों के कुल 230 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, समापन समारोह के मुख्य अतिथि पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राजीव नारायण मिश्रा थे। उन्होंने सभी टीमों के टीम मैनेजरों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न वर्गों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। ऋषि कुमार पाल 12वीं पीएसी फ़तेहपुर, बृजेश प्रधान 36वीं बटालियन पीएसी , धनंजय सिंह यादव 12वीं बटालियन पीएसी फतेहपुर को पारंपरिक योग से सम्मानित किया गया।
कलात्मक एकल योगासन
36वीं बटालियन पीएसी के रोहित कुमार कनौजिया और ब्रिजेश प्रधान औ रधनंजय सिंह यादव एवं सत्य प्रकाश पाठक 12वीं बटालियन पीएसी को कलात्मक एकल योगासन से पुरस्कृत किया गया है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: फैक्ट्री में लगी आग, चार मजदूर झुलसे
पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता
राजेश कुमार 37वीं बटालियन पीएसी कानपुर, राहुल कुमार 34वीं बटालियन पीएसी, संतोष कुमार यादव 36वीं बटालियन पीएसी, 12वीं बटालियन पीएसी फतेहपुर के राजकुमार भारती, दीपेश कुमार, प्रभात कुमार मिश्रा, अतुल कुमार सिंह 12वीं बटालियन पीएसी फतेहपुर और 33वीं बटालियन झांसी के राकेश कुमार ने पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
पुरस्कार वितरण एवं सम्मान
मुख्य अतिथि डॉ. राजीव नारायण मिश्र एवं आयोजन सचिव/सेनानायक ने विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को ट्रॉफी एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किए। साथ ही निर्णायक टीम एवं मेडिकल टीम को भी सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: ओवरलोड वाहनों पर बड़ी कार्रवाई, 20 ट्रकों का चालान, इतने लाख का लगा जुर्माना
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
समारोह में सहायक सेनानायक श्रीमती प्रतिमा सिंह, दल नायक श्री नीरज कुमार, आउटडोर प्रभारी पीसी श्री सत्येंद्र सिंह, पीसी श्री सतपाल, सहायक शिविरपाल श्री शिवशंकर, सूबेदार सैन्य सहायक पीसी श्री सतीश प्रजापति, पीसी श्री दुर्गेश सिंह, आरटीसी प्रभारी श्री विनय कुमार पांडेय, पीसी श्री चंद्रपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।