Suicide in Bijnor: बिजनौर में NRI प्रोफेसर ने की आत्महत्या, ये वजह आई सामने

डीएन ब्यूरो

बिजनौर की शक्ति नगर कॉलोनी में एनआरआई प्रोफेसर कुलभूषण ने सोमवार को खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एनआरआई प्रोफेसर कुलभूषण (फाइल फोटो)
एनआरआई प्रोफेसर कुलभूषण (फाइल फोटो)


बिजनौर: शहर की शक्ति नगर कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहे एनआरआई प्रोफेसर कुलभूषण ने सोमवार की दोपहर करीब 11.15 बजे खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रोफेसर कोरोना काल में अमेरिका से भारत लौट आए थे और वर्तमान में अपने आवास पर ही स्टार कोचिंग के नाम से कोचिंग सेंटर संचालित कर रहे थे। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। तमंचे को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह है पूरा मामला

यह भी पढ़ें | बलिया में सुबह-सुबह मचा हड़कांप, बगीचे का नजारा देख उड़े होश

नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव आलोपुर के मूल निवासी 46 वर्षीय प्रोफेसर कुलभूषण सिंह काफी समय पहले अमेरिका गए थे और अमेरिका के एरिजोना राज्य के टेम्पो शहर में स्थित एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर तैनात थे। इसी यूनिवर्सिटी से ही उन्होंने पीएचडी की थी, जबकि उन्होंने आईआईटी रुड़की से रसायन विज्ञान से एमएससी किया था। 10 साल से अधिक समय तक अमेरिका में रहने के बाद कोरोना काल में प्रोफेसर वापस बिजनौर आ गए। 

वर्तमान में वह बिजनौर शहर में चक्कर रोड स्थित शक्ति नगर कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। घर पर ही उन्होंने स्टार कोचिंग सेंटर शुरू किया हुआ था। कोचिंग सेंटर में प्रोफेसर स्थानीय युवाओं को कोचिंग देने के साथ अमेरिका के छात्रों को भी ऑनलाइन कोचिंग देते थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोमवार सुबह छह साल की बेटी वेला और चार साल बेटा शिवांश स्कूल चले गए। उनकी पत्नी रूचि घर के दूसरी मंजिल पर थी। दोपहर करीब एक बजे वह नीचे आई तो उसने देखा कि बेडरूम अंदर से बंद है। 

यह भी पढ़ें | देवरिया पुलिस का चैकिंग अभियान, युवक के पास से ये हुआ बरामद

काफी देर दरवाजा पीटने के बाद जब बेडरूम का गेट नहीं खुला जो उसने पड़ोसी को बुलाया। पत्नी ने पड़ोसी की मदद से दरवाजा खोला तो देखा कि प्रोफेसर जमीन पर पड़े हैं। तमंचा उनके पास गिरा हुआ था। 










संबंधित समाचार