Punjab News: CM भगवंत मान ने सुखबीर बादल पर हुए हमले पर दिया बड़ा बयान
पंजाब स्थित अमृतसर गोल्डन टेंपल में सुखबीर सिंह बादल हुए हमले की सीएम भगवंत मान ने कड़ी निंदा की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमृतसर: पंजाब स्थित अमृतसर गोल्डन टेंपल में बुधवार को उस समय हडकंप मच गया, जब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर स्वर्ण मंदिर के बाहर जानलेवा हमला हुआ। दरबार साहिब के पास हुए इस हमले में हमलावर ने फायरिंग की कोशिश की, जिसमें वह बाल-बाल बच गए।
पुलिस की गिरफ्त में हमलावर
यह घटना उस समय हुई जब सुखबीर सिंह बादल धार्मिक सजा के तहत स्वर्ण मंदिर के बाहर सेवा दे रहे थे। घटना के तुरंत बाद लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Prayagraj Protest: छात्रों के आंदोलन से झुका आयोग, यूपी में RO-ARO परीक्षा स्थगित, PCS पर ये फैसला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, सुखबीर बादल पर हमला करने वाला एक बुजुर्ग बताया जा रहा है।
घटना पर बोले सीएम भगवंत मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पंजाब पुलिस के जवानों की सतर्कता के कारण बड़ी घटना टल गई। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। वे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और डीजीपी के संपर्क में हैं। उन्होंने घटना की गहन जांच करने के आदेश दिए हैं और बहुत जल्द हमले के पीछे का मकसद पता चल जाएगा। हम राज्य को बदनाम करने की ऐसी साजिशों को कामयाब नहीं होने देंगे। वे सुखबीर बादल पर हमले की कड़ी निंदा करता हैं। अमृतसर में 175 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सख्त और निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों को सजा दी जाएगी।"
यह भी पढ़ें |
Etah Accident: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई लोग हुए घायल
मामले में जुटी पुलिस
यह हमला क्यों हुआ और इसके पीछे क्या वजह है, पुलिस जांच में जुटी है।