Sumit Nagal: भारत के टेनिस स्टार सुमित नागल ने रचा इतिहास, जानिये उनकी उपलब्धि
भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल ने इतिहास रच दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कैलिफोर्निया: भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल ने इतिहास रच दिया है। नागल ने इंडियन वेल्स मास्टर्स में पहली बार खेलते हुए अमेरिका के वाइल्ड कार्डधारी स्टेफान डोस्टानिच को सीधे सेटों में हराया।
नागल ने क्वालीफाइंग के पहले दौर में 6 . 2, 6 . 2 से जीत दर्ज की है। आठवीं वरीयता प्राप्त नागल को जीतने में 68 मिनट लगे।
यह भी पढ़ें |
चित्तौड़गढ़ किले में बदमाशों ने तोड़े पद्मावती महल के शीशे
उन्होंने आखिरी क्वालीफाइंग दौर में पहुंचकर दस रैंकिंग अंक और 14400 डॉलर पुरस्कार सुनिश्चित कर लिया।
नागल ने एक दशक में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया।
यह भी पढ़ें |
एक लेखक का दावा: जोधाबाई ‘राजपूत’ राजकुमारी नहीं ‘पुर्तगाली’ थीं
उन्होंने इस जीत के बाद शीर्ष 100 रैंकिंग में प्रवेश किया। हालाँकि पुणे और दुबई में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।