Madhya Pradesh Floor Test: मध्य प्रदेश के सियासी बवाल के बीच सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के सियासी बवाल के बीच सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ी खबर आई है। कोर्ट ने आज अपने फैसले में कहा है कि कल फ्लोर टेस्ट किया जाएगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)


भोपालः मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कल मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र फिर से बुलाया जाए। अदालत ने कहा कि कमलनाथ सरकार कल शाम 5 बजे बहुमत हासिल करे। सुप्रीम कोर्ट ने सदन की कार्यवाही का वीडियोग्राफी कराने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें | MP Floor Test: फिर टली मध्य प्रदेश फ्लोर टेस्ट पर सुनवाई

मध्य प्रदेश के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने मुकुल रोहतगी से पूछा कि जब सेशन चल रहा हो, तब क्या राज्यपाल एजेंडा तय कर सकते हैं? इस पर रोहतगी ने कहा कि अदालत में जितने मामलों का उदाहरण दिया गया सबमें सुप्रीम कोर्ट ने हाउस का एजेंडा तय किया था। आधी रात को सुनवाई कर के भी किया था।










संबंधित समाचार