NCP को लेकर सुप्रिया सुले का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार की नेता सुप्रिया सुले ने अपने पिता की बनाई पार्टी को छीनने को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा का परोक्ष रूप से संदर्भ देते हुए बृहस्पतिवार को ‘अदृश्य शक्ति’ पर निशाना साधा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार की नेता सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने अपने पिता की बनाई पार्टी को छीनने को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा का परोक्ष रूप से संदर्भ देते हुए बृहस्पतिवार को ‘अदृश्य शक्ति’ पर निशाना साधा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बारामती से लोकसभा सदस्य सुले ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी ने अजित पवार नीत खेमे को असली राकांपा (NCP) के रूप में मान्यता देने के निर्वाचन आयोग के निर्णय के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: सियासी हलचल की अटकलों के बीच बोले NCP नेता शरद पवार- उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चलती रहेगी सरकार
सुले ने दावा किया, शरद पवार (Sharad Pawar) राकांपा के संस्थापक एवं अध्यक्ष हैं, थे और रहेंगे। अदृश्य शक्ति पार्टी को इसके संस्थापक से छीनने का कृत्य कर रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमने अदालत का रुख किया है क्योंकि पार्टी और इसके चिह्न को उस व्यक्ति से छीन लिया गया, जिसने उसे स्थापित किया था।’’
यह भी पढ़ें: अजित पवार की पत्नी को ‘भावी सांसद’ घोषित करने वाले बैनर पर स्याही फेंकी गई
यह भी पढ़ें |
राकांपा के योग्य सांसदों के खिलाफ अयोग्यता याचिका क्यों दायर की गयी: सुप्रिया सुले
सुले ने कहा कि शरद पवार द्वारा गठित पार्टी का नाम और चिह्न किसी और को आवंटित करना एक नया उदाहरण स्थापित करेगा क्योंकि यह फैसला किसी व्यक्ति से संबद्ध नहीं है बल्कि इतिहास में दर्ज हुआ है।
पिछले साल, अजित पवार और आठ विधायकों के एकनाथ शिंदे नीत सरकार में शामिल होने के बाद जुलाई में पार्टी टूट गई थी।