Taliban: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी पर सामने आया तालिबान का रिएक्शन, की कठोर निंदा

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित प्रवक्ता के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की निन्दा करने वाले इस्लामिक देशों में अब तालिबान शासन भी शामिल हो गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी की तालिबान की निंदा (फाइल फोटो )
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी की तालिबान की निंदा (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित प्रवक्ता के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की निन्दा करने वाले इस्लामिक देशों में अब तालिबान शासन भी शामिल हो गया है। कथित बयान को लेकर मुस्लिम जगत में तूफान खड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें | Gulf Countries: पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेताओं की विवादित टिप्पणी का खाड़ी देशों ने किया विरोध, कही ये बात

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान जारी कर कहा कि इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान भारत में सत्तारूढ़ दल के एक नेता द्वारा इस्लाम के पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल की कड़ी निंदा करता है। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | Pakistan: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत पर बोला भारत, कही उनकी सुरक्षा को लेकर ये बात










संबंधित समाचार