आदिवासी मंत्रियों ने की अधीर रंजन चौधरी के बयान की निंदा, कहा- सोनिया गांधी करें क्षमायाचना
तीन आदिवासी मंत्रियों ने सोनिया गांधी से क्षमायाचना की मांग की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन आदिवासी मंत्रियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा अपमानजनक शब्द इस्तेमाल किये जाने की कड़ी निंदा करते हुए आज मांग की कि इस अक्षम्य अपराध के लिए स्वयं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए।
यह भी पढ़ें |
नूपुर शर्मा विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने नविका को दी अंतरिम राहत, जानिये पूरा मामला
आदिवासी समुदाय से आने वाले केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजीजू, सर्वानंद सोनोवाल और डॉ. भारती पवार ने भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में एक स्वर से कांग्रेस नेता चौधरी के इस कृत्य के लिए कांग्रेस अध्यक्ष से क्षमायाचना की मांग की। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Rahul Gandhi: सोनिया गांधी के स्वास्थ्य के कारण टली राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ