Tech News: मेटा बना रहा नई रणनीति, यूजर्स को इन प्लेटफॉर्म के लिए देना होगा मंथली चार्ज

डीएन ब्यूरो

सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स के लिए नई रणनीति बना रहा है। यह बदलाव एक बड़े डिजिटल शिफ्ट का हिस्सा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


नई दिल्ली: सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स के लिए मेटा ने एक नई पॉलिसी लागू करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत यूजर्स को अब इन प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करने के लिए मंथली फीस चुकानी पड़ सकती है। यह बदलाव यूरोपीय यूनियन द्वारा डिजिटल प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा के संबंध में जारी सख्त नियमों के कारण हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मेटा अब यूरोपीयन यूनियन के यूजर्स से फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने के लिए हर महीने लगभग 14 डॉलर (लगभग 1,190 रुपये) चार्ज करेगी, लेकिन यह शुल्क सिर्फ उन यूजर्स से लिया जाएगा जो इन प्लेटफॉर्म्स पर विज्ञापन नहीं देखना चाहते।

मेटा के इस नए शुल्क को लेकर कई यूजर्स में चिंता बढ़ गई है, क्योंकि अब उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल जारी रखने के लिए एक अतिरिक्त खर्च करना होगा। हालांकि, अगर यूजर विज्ञापनों को देखना स्वीकार करते हैं, तो उन्हें कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा और वे पहले की तरह फेसबुक और इंस्टाग्राम का फ्री में उपयोग कर सकेंगे।

नई नीति का उद्देश्य 

यह भी पढ़ें | Tech News: WhatsApp में जल्द आएगा नया फीचर, स्टेटस अपडेट में कर सकेंगे ये काम

मेटा का यह कदम यूरोपीय यूनियन के नए नियमों का पालन करने के लिए लिया गया है। यूरोपीय यूनियन ने सोशल मीडिया कंपनियों को आदेश दिया है कि वे यूजर्स की ऑनलाइन गतिविधियों के आधार पर टारगेटेड विज्ञापन न दिखाएं, जिसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। इसके परिणामस्वरूप मेटा को अपने विज्ञापन मॉडल में बदलाव करने की जरूरत पड़ी है।

विज्ञापन की पॉलिसी को लेकर जांच जारी

मेटा ने यह भी कहा है कि अब से यूजर्स को विज्ञापनों को दिखाने से पहले उनकी सहमति ली जाएगी और बिना सहमति के किसी भी यूजर को कोई विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा। अमेरिकी सरकार भी सोशल मीडिया कंपनियों से यूजर्स की गतिविधियों के आधार पर विज्ञापन दिखाने की पॉलिसी को लेकर जांच कर रही है। ऐसे में यूरोपीय यूनियन ने कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी है।

कॉम्बो पैक

यह भी पढ़ें | WhatsApp पर देखें Instagram की रील्स, जानें कैसे करें इस Tech का इस्तेमाल

इस नई पॉलिसी के तहत मेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए एक कॉम्बो पैक भी पेश कर सकता है, जिसमें यूजर्स को हर महीने लगभग 17 डॉलर (लगभग 1,445 रुपये) का भुगतान करना होगा, लेकिन यह विशेष रूप से डेस्कटॉप यूजर्स के लिए होगा।

पहले भी आया था ये प्रस्ताव 

अगर हम बात करें तो यह पहला मौका नहीं है जब मेटा ने इस प्रकार के पेड मॉडल का प्रस्ताव किया हो। इससे पहले 2023 में भी एक ऐसे मॉडल की बात की गई थी, लेकिन अब मेटा इसे पूरी तरह से लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। यह सब यूरोपीय यूनियन पर निर्भर करेगा कि वह मेटा को इस पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल को अपनाने के लिए प्रेरित करता है या नहीं।










संबंधित समाचार