डीएम के आदेश को नहीं मान रहे तहसीलदार, जानिये महराजगंज का गोंड समुदाय फिर क्यों हुआ आक्रोशित

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के सदस्यों ने बैठक में जाति प्रमाण पत्र जारी न करने को लेकर रोष जताया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बैठक में बनी रणनीति
बैठक में बनी रणनीति


महराजगंज: अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के तत्वावधान में रविवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में चार गंभीर बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष अंगद गोंड ने कहा कि गोंड जाति के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति, बीएड, बीटीसी, विश्वविद्यालय नामांकन एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में जाति प्रमाण पत्र के अभाव में वंचित होना पड़ रहा है।

यह विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा कृत्य है। उत्तर प्रदेश शासनादेश व 21 मई के जिलाधिकारी के आदेश को भी जनपद के तहसीलदार नहीं मान रहे हैं।

यह भी पढ़ें | दो दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे गोंड समुदाय के लोग, प्रशासन ने अब तक नहीं ली सुधि, आदिवासी संघ ने दिया समर्थन

जनपद के समस्त तहसीलदार के विरूद्ध कार्यवाही के लिए अब गोंड समाज व्यापक आंदोलन करेगा। मनमाने तौर पर तहसीलदार गोंड जाति का आवेदन खारिज कर रहे हैं।

बैठक में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में रंजीत कुमार गोंड, संजय, राकेश, धर्मेन्द्र, बृजेंद्र, संदीप गोंड, राजेश धूरिया, विनोद, उमाशंकर प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सरकारी कर्मचारियों की महा हड़ताल, काम छोड़कर दी सरकार को धमकी










संबंधित समाचार