तेलंगाना पुलिस ने ABVP की महिला कार्यकर्ता को बाल पकड़कर घसीटा ,भाजपा ने की निंदा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की एक कार्यकर्ता को कथित रूप से उसके बाल पकड़कर दो महिला पुलिसकर्मियों द्वारा घसीटे जाने की घटना की बृहस्पतिवार को निंदा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की एक कार्यकर्ता को कथित रूप से उसके बाल पकड़कर दो महिला पुलिसकर्मियों द्वारा घसीटे जाने की घटना की बृहस्पतिवार को निंदा की।
अभाविप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र शाखा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रदर्शनों को लोकतंत्र का हिस्सा बताते हुए प्रदेश भाजपा महासचिव बंगारू श्रुति ने कहा कि (राज्य की) कांग्रेस सरकार को समझना चाहिए कि जो लोग प्रदर्शन करते हैं, उन्हें अपराधियों के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
Telangana : आत्मदाह करने वाले होम गार्ड की मौत, भाजपा ने इसे ‘हत्या’ बताया
उन्होंने एक बयान में दावा किया कि प्रदर्शन कार्यक्रमों को ‘दबाने’ का कांग्रेस सरकार का रवैया सही नहीं है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के पंचशील पार्क मेट्रो स्टेशन के पास JCB की चपेट में आया शख्स , मौत
बुधवार शाम को एक वीडियो सामने आया था जिसमें दोपहिया वाहन पर सवार दो महिला पुलिसकर्मी एक महिला प्रदर्शनकारी को घसीटती नजर आ रही हैं। इस घटना पर विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधानपरिषद सदस्य के. कविता ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने इस घटना के सिलसिले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दखल की मांग की।
पुलिस ने कहा कि उसकी सूचना के अनुसार यह घटना बुधवार को हैदराबाद के राजेंद्रनगर में एक प्रदर्शन के दौरान कृषि विश्वविद्यालय में हुई।
यह भी पढ़ें |
तेलंगाना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में लिया
विश्वविद्यालय में कुछ विद्यार्थी एवं अन्य लोग विश्वविद्यालय की कुछ जमीन उच्च न्यायालय के नये भवन के निर्माण के वास्ते दिये जाने का विरोध कर रहे थे।
साइबराबाद के पुलिस आयुक्त अविनाश मोहंती ने संपर्क करने पर कहा, ‘‘ हम इस मामले की सघन जांच करेंगे और उपयुक्त कार्रवाई करेंगे।’’