एक और सीनियर IAS पर CBI का शिकंजा, पूछताछ में शामिल नहीं हुआ अफसर

डीएन संवाददाता

सीबीआई ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को भ्रष्टाचार के एक मामले में जांच में पूछताछ के लिए भुवनेश्वर स्थित सीबीआई कार्यालय बुलाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीनियर आईएएस अधिकारी बिष्णुपदा सेठी
सीनियर आईएएस अधिकारी बिष्णुपदा सेठी


नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के एक मामले में 1995 बैच के सीनियर आईएएस और ओडिशा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी बिष्णुपदा सेठी को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आईएएस बिष्णुपदा सेठी नोटिस के बावजूद भी सीबीआई के समक्ष पूछताछ में शामिल नहीं हुए। माना जा रहा है कि पूछताछ में शामिल न होने और सीबीआई का सहयोग ने करने के कारण अब बिष्णुपदा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

जानिया पूरा मामला 

जिस मामले में आईएएस बिष्णुपदा सेठी को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने को कहा गया है, वह मामला 7 दिसंबर 2024 को दर्ज किया गया था।

इस मामले में ब्रिज एंड रूफ कंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) लिमिटेड के अधिकारी चंचल कुमार मुखर्जी और अन्य पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। CBI के अनुसार, बिष्णुपदा सेठी इस मामले से जुड़ी अहम जानकारी रखते हैं। इसलिये उनसे मामले में पूछताछ जरूरी है।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: पुलिस की गाड़ी के सामने मारपीट, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल

सीबीआई की कार्रवाई

सीबीआई ने बिष्णुपदा सेठी को 11 दिसंबर 2024 को सुबह 10 बजे भुवनेश्वर के नयापल्ली स्थित सीबीआई कार्यालय में उपस्थित होने के लिए बुलाया था। लेकिन वे इस नोटिस के बाद भी पूछताछ में शामिल नहीं हुए।

सीबीआई का कहना है कि इस पूछताछ के जरिए भ्रष्टाचार से जुड़े और तथ्य सामने आ सकते हैं।

इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि जांच के दौरान कुछ और नाम भी सामने आ सकते हैं।

कौन हैं बिष्णुपदा सेठी?

यह भी पढ़ें | Fatehpur: संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती महिला की मौत, हत्या का आरोप

सेठी 1995 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। इस समय वे सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) के रूप में तैनात हैं।

इससे पहले उन्हें उच्च शिक्षा के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। हालांकि, नवीन पटनायक मंत्रालय से उच्च शिक्षा मंत्री रोहित पुजारी को हटाए जाने के बाद विभाग के प्रधान सचिव बिष्णुपद सेठी को भी उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया।

ओडिशा के एक प्रतिष्ठित आईएएस अधिकारी बिष्णुपद सेठी ने न केवल अपनी समर्पित सार्वजनिक सेवा के लिए बल्कि अपनी साहित्यिक गतिविधियों के लिए भी पहचान बनाई है। 2021 में प्रकाशित उनकी कविता की पुस्तक "बियॉन्ड हियर एंड अदर पोएम्स" हाल ही में मुंबई विश्वविद्यालय में एमए अंग्रेजी पाठ्यक्रम में शामिल की गई है।

कविताओं के इस संग्रह में सेठी ने महामारी के दौरान लोगों द्वारा झेली गई कठिनाइयों को देखते हुए अपने द्वारा अनुभव की गई भावनाओं की श्रृंखला को खूबसूरती से उकेरा है। उनकी कविता में जीवन, आजीविका, स्वतंत्रता और यहां तक ​​कि मृत्यु में सम्मान की हानि के लिए अभूतपूर्व वैश्विक शोक को स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है जो उस चुनौतीपूर्ण अवधि की विशेषता थी।










संबंधित समाचार