जम्मू-कश्मीर: फिदायीन हमले में BSF का ASI शहीद, 3 आतंकी ढ़ेर

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर में फिदायीन हमलावरों के एक समूह ने आज तड़के श्रीनगर हवाई अड्डे के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक कैंप पर हमला कर दिया। इस हमले में BSF का एक ASI शहीद हो गया जबकि सेने के जबाबी हमले में 3 आतंकी ढ़ेर हुए हैं।

BSF कैंप पर आतंकी हमला
BSF कैंप पर आतंकी हमला


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में फिदायीन हमलावरों के एक समूह ने आज तड़के श्रीनगर हवाई अड्डे के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक कैंप पर हमला कर दिया। खबरों के मुताबिक फिदायीन हमलावरों ने हमहमा के पास बीएसएफ के शिविर पर ग्रेनेड से हमला करने के बाद भारी गोलीबारी की। इस हमले में BSF के एक ASI शहीद और तीन जवान घायल हो गये हैं। सेना के जबाबी हमले में तीन आतंकी ढ़ेर हो गये।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीरः पाक ने पुंछ में तोड़ा सीजफायर, 2 बच्चों की मौत

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर, CRPF के काफिले पर हुए हमले में थे शामिल

फिदायीन हमले की वजह से 36 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। सुरक्षा के चलते एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: पाकिस्तानी फायरिंग में बीएसएफ के 3 जवान घायल

यह भी पढ़ें | पत्रकार पर हमले के मामले में दो आतंकवादी गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

घटनास्थल पर भारी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद हैं। सीआरपीएफ, 53 राष्ट्रीय राइफल्स, बीएसएफ और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने उस इमारत को चारों तरफ से घेर लिया है, जिसके अंदर आतंकवादी घुसे हुए हैं। 










संबंधित समाचार