कन्नौज में कच्छाधारी लुटेरों का आतंक, 2 लोगों को घायल कर नकदी-जेवरात लूटे

डीएन ब्यूरो

यूपी के कन्नौज में कच्छाधारी लुटेरों का आतंक फैला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कच्छाधारी गिरोह का आतंक
कच्छाधारी गिरोह का आतंक


कन्नौज: जनपद के तिर्वा कोतवाली (Tirwa Kotwali) क्षेत्र के गांधी नगर (Gandhi Nagar) में शनिवार की सुबह करीब तीन बजे कच्छाधारी लुटेरों (Wearing Shorts) ने एक घर में लूट (Robbers) की बडी वारदात (Crime) को अंजाम दिया। लुटेरों ने घर से लाखों रुपए की कीमत के नकदी व जेवरात (Cash and Jewelery) लूट (Looted) लिए और विरोध करने पर दो लोगों को पीटकर घायल (Injured) कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वारदात तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर इलाके की है। 

दो लोगों को पीट-पीट कर किया घायल

यह भी पढ़ें | UNI Bank Recruitment: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने खोला नौकरियों का पिटारा, जल्द करें अप्लाई

जानकारी के अनुसार कच्छा धारी लुटेरे गांधी नगर में शनिवार सुबह करीब तीन बजे ने महाराम के घर में घुस गए। लुटेरों ने उनके सो रहे बेटे विवेक को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान विवेक ने पड़ोसी के घर में कूदकर जान बचाई है। लुटेरों ने उनके मौसेरे भाई पंकज को भी डंडे से पीटकर घायल कर दिया इससे वह बेहोश हो गया।  इसके बाद लुटेरे घर में रखे लाखों के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए।

घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी कैमरे भी सामने आया है। इसमें  कच्छा धारी लुटेरे डंडे लेकर घर के बाहर घूम रहे हैं। लूट की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि तिर्वा में लूट की लगातार घटनाएं बढ़ती जा रही है, लेकिन पुलिस नाकाम है। 

यह भी पढ़ें | RPSC Recruitment: राजस्थान में लेक्चरर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

पुलिस का बयान

मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के खुलासे के लिए 6 टीमों को लगा दिया गया है। जल्द ही लूट की वारदात का खुलासा किया जाएगा। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार