हरिद्वार में आवारा कुत्तों का आतंक! चीखती रही मासूम, हैरान कर देने वाली घटना
हरिद्वार में को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां आवारा कुत्तों ने मासूम बच्ची पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में को एक दिल दहला देने वाली घटना में आवारा कुत्तों ने एक बच्ची पर हमला कर दिया. आवारा कुत्तों ने बच्ची को बेरहमी से काटा. इस पूरी घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जिसमें आवारा कुत्ते बच्ची पर बेरहमी से हमला करते नजर आ रहे हैं.
कुत्तों के झुंड ने हमला
यह भी पढ़ें |
सेल्फी बना काल! खतरे में डाल दी जिंदगी, जानें क्या है पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक यह घटना हरिद्वार के उपनगर ज्वालापुर के कस्साबान मोहल्ले की है. यहां शेख वाली गली में एक मासूम बच्ची पर खूंखार कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. इसे हड़कंप मच गया।
बच्ची की चीख-पुकार सुनकर
सूत्रों के मुताबिक बच्ची जैसे ही घर से बाहर निकली तो घर के बाहर घात लगाकर बैठे कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह कुत्तों को भगाया.
यह भी पढ़ें |
UP में महिलाओं ने मचाया तांडव, पुलिस भी हैरान.. लाखों की शराब सड़क पर, जानें क्या है पूरा मामला