तय समय से पहले नहीं स्थगित होगी संसद की कार्यवाही

डीएन ब्यूरो

कोरोना विषाणु की महामारी को देखते हुए संसद का बजट सत्र समय से पहले स्थगित नहीं होगा और दाेनों सदनों की कार्यवाही पूर्वनिर्धारित समय तीन अप्रैल तक चलेगी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: कोरोना विषाणु की महामारी को देखते हुए संसद का बजट सत्र समय से पहले स्थगित नहीं होगा और दाेनों सदनों की कार्यवाही पूर्वनिर्धारित समय तीन अप्रैल तक चलेगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की बैठक में सूचित किया कि संसद का बजट सत्र बीच में समाप्त करने की कोई निर्णय नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें | Coronavirus से निपटने के लिए चीन ने मांगी अमेरिका से मदद

यह भी पढ़ें: International कोरोना के मद्देनजर करतारपुर गुरुद्वारा यात्रा स्थगित

यह भी पढ़ें | कोरोना वायरस पर फैली ऐसी अफवाह की पोल्ट्री उद्योग को झेलना पड़ा भारी नुकसान

दोनों सदनों की कार्यवाही तीन अप्रैल तक चलेगी। उल्लेखनीय है कि ऐसी अटकलें थीं कि कोरोना विषाणु के संक्रमण के कारण संसद में बड़ी संख्या में लोगों के आने को रोकने के लिए सरकार आम बजट पारित कराने के बाद संसद का चालू सत्र समय से पहले इसी सप्ताह अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर सकती है। (वार्ता)










संबंधित समाचार