केंद्र सरकार नेशनल डिजिटल हैल्थ ईकोसिस्टम के लिए खुला मंच तैयार करेगी- सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट 2022-23 पेश किया है। यहां उन्होंने नेशनल डिजिटल हैल्थ ईकोसिस्टम को लेकर भी बात की। जानिए ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट 2022-23 पेश किया है। यहां उन्होंने नेशनल डिजिटल हैल्थ ईकोसिस्टम को लेकर भी बात की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि केंद्र नेशनल डिजिटल हैल्थ ईकोसिस्टम के लिए एक खुला मंच शुरू करेगी।
यह भी पढ़ें |
UNION BUDGET 2019: जानें बजट से जुड़ी खास बातें
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हैल्थ ईकोसिस्टम के लिए एक खुला मंच शुरू किया जाएगा। इसमें हैल्थ प्रोवाइडर और हैल्थ फैकेलिटीज का डिजिटल रजिस्ट्रेशन का ढांचा तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही इसमे यूनिक हैल्थ की पहचान, कॉन्सेंट फ्रेमवर्क और स्वास्थ्य सुविधाओं को यूनिवर्सल तक पहुंचना भी शामिल होगा।
यह भी पढ़ें |
जानिये क्रिप्टो के विनियमन को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या कहा
इस बीच, वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि महामारी ने सभी उम्र के लोगों की मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा दिया है। इन लोगों तक मानसिक स्वास्थ्य सलाह और सेवाओं को बेहतर तरिके से पहुंचने की जरूरत है। इसलिए एक राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 23 टेली मानसिक स्वास्थ्य केंद्रों का नेटवर्क शामिल होगा।