Union Budget 2022-23: गंगा के किनारे कैमिकल फ्री ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देगा केंद्र- सीतारमण

डीएन ब्यूरो

बजट 2022-23 के अपने भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैमिकल फ्री ऑर्गेनिक खेती पर भी बात की। जानिए ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सीतारमण ने कहा कैमिकल फ्री ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देगी केंद्र
सीतारमण ने कहा कैमिकल फ्री ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देगी केंद्र


नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट 2022-23 पेश करते हुए कैमिकल फ्री ऑर्गेनिक खेती पर भी बात की। निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार गंगा नदी के किनारे पूरे देश में कैमिकल फ्री ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देगी।

उन्होंने कहा कि पहले चरण में गंगा नदी के किनारे 5 किमी चौड़े गलियारों में किसानों की भूमि पर ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही पूरे देश में कैमिकल फ्री ऑर्गेनिक खेती  को बढ़ावा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | केंद्र सरकार नेशनल डिजिटल हैल्थ ईकोसिस्टम के लिए खुला मंच तैयार करेगी- सीतारमण

केंद्रीय मंत्री ने संसद में अपना चौथा बजट पेश करते हुए कहा कि मैं उन लोगों के लिए अपनी सहानुभूति व्यक्त करना चाहता हूं जिन्हें महामारी के प्रतिकूल स्वास्थ्य और आर्थिक प्रभावों को सहन करना पड़ा है। प्रस्तुति से पहले, केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमें 2022-23 के बजट को मंजूरी दी गई।

संसद के केंद्रीय बजट सेशन का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी तक रहेगा। बजट सेशन का दूसरा भाग 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा।

यह भी पढ़ें | जानिये क्रिप्टो के विनियमन को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या कहा










संबंधित समाचार