युवती के साथ गैंगरेप का मामला, दर्ज कराया 4 लोगों पर मुकदमा
लालगंज थाना क्षेत्र में एक दलित युवती ने 4 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है

रायबरेली: रायबरेली में दलित युवती के साथ गैंगरेप की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आधुनिक रेल कोच फैक्ट्री के पास दलित युवती के साथ गैंगरेप किया गया है। पीड़िता की शिकायत पर 4 युवकों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक युवती अपने प्रेमी सतीश यादव से मिलने आई थी। जिसके बाद प्रेमी सतीश और उसके साथियों पर युवती के साथ गैंगरेप का आरोप लगा है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Raebareli: खेत में पानी लगाने गये युवक की कैसे हुई मौत? जानिये ये बड़ा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना 8 मार्च की बताई जा रही है जब आरोपियों पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप है। उसके बाद 15 मार्च को पीड़िता ने पुलिस से लिखित शिकायत की थी। जिसके बाद अब पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला लालगंज कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है। युवती हरचंदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में चोरों का आतंक! दो घरों से लाखों का माल किया साफ
लालगंज कोतवाल संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती की शिकायत पर सतीश यादव पुत्र बाबा दीन यादव निवासी रूपखेड़ा थाना हरचंदपुर समेत 4 लोगों के खिलाफ एससी एसटी और रेप का केस दर्ज किया गया है। जिसके बाद सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।हालांकि सूत्रों का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग और शादी का वादा कर शारीरिक शोषण का लग रहा है।