यूपी में मकान के लिये 'जिंदा' हुई मृत महिला, मकान का नक्शा कराया पास, निर्माण शुरू, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

किसी की जमीन, जायदाद, सम्पत्ति आदि पर कब्जा करने के लिये जिन्दा को मुर्दा बनाने का मामला तो आये दिन प्रकाश में आता रहता है लेकिन मुर्दा को जिन्दा घोषित करने का मामला जौनपुर नगर के वाजिदपुर दक्षिणी मोहल्ले में प्रकाश में आया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मृत महिला को जिंदा दर्शा कर मकान का नक्शा कराया पास
मृत महिला को जिंदा दर्शा कर मकान का नक्शा कराया पास


जौनपुर: किसी की जमीन, जायदाद, सम्पत्ति आदि पर कब्जा करने के लिये जिन्दा को मुर्दा बनाने का मामला तो आये दिन प्रकाश में आता रहता है लेकिन मुर्दा को जिन्दा घोषित करने का मामला जौनपुर नगर के वाजिदपुर दक्षिणी मोहल्ले में प्रकाश में आया है।

यह भी पढ़ें | यूपी नगर निकाय चुनावों में सभी सीटों के परिणाम घोषित, जानिये हार-जीत के अंतिम और दिलचस्प आंकडे

अधिकृत सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि वर्ष 2002 में मृत महिला को वर्ष 2021 में जीवित दर्शा कर तीन दिसम्बर को मकान बनवाने का नक्शा पास करा लिया गया।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: पूर्व सांसद के पोते और पौत्र वधू ने फांसी लगाकर दी जान

हद तो तब हो गयी जब मृत महिला का नाम नगर पालिका परिषद जौनपुर में नाम दर्ज करवाते हुये एक जमीन पर मकान का निर्माण भी शुरू करा गया है। (वार्ता)










संबंधित समाचार