Mirzapur मे Anti Corruption के छापे से हड़कंप, जानिये क्यों ले गये थानेदार को खींच कर
यूपी के मिर्जापुर में एंटी करप्शन मीरजापुर की टीम ने थाना परिसर में छापा मारकर हड़कंप मचा दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मीरजापुर: एंटी करप्शन मीरजापुर की टीम ने चील्ह थानेदार शिवशंकर सिंह को उनके थाने परिसर से 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गुरुवार की दोपहर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए थानेदार को टीम शहर कोतवाली लेकर पहुंची। जहां उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भ्रष्टाचार निवारण संगठन विंध्याचल मंडल के मीरजापुर थाने के प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि चील्ह के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की भांजी को चील्ह थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के रहने वाला एक युवक परेशान कर रहा था।
यह भी पढ़ें |
यूपी मे रिश्वतखोरी चरम पर, चकबंदी विभाग का पेशकार रंगे हाथ लाखों की रिश्वत के साथ गिरफ्तार
थानेदार ने नहीं दर्ज किया मुकदमा
लगातार युवती को परेशान करने की जानकारी होने पर उसके मामा ने आरोपित युवक के विरुद्ध छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए 18 फरवरी की दोपहर चील्ह थाने के प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह को तहरीर दिए थे। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी थानेदार शिवशंकर सिंह ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
मुकदमे के लिए 50 हजार रुपए मांगे
मुकदमा दर्ज होने की जानकारी लेने जब पीड़ित थाने पहुंचे तो थानेदार हीलाहवाली करने लगा। कारण पूछने पर कहा कि मुकदमा दर्ज कराना है तो इसके लिए 30 हजार रुपये देने होंगे। यह सुन वह परेशान हो गए। कई बार गुहार लगाने के बावजूद थानेदार ने बिना रुपये लिए मुकदमा नहीं लिखने की बात कही तो पीड़ित रुपये देने के लिए तैयार हो गए।