बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज, सीएम नीतीश कुमार से मिले तेजस्वी, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शुक्रवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुलाकात की। इस खास मुलाकात से बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें जोर पकड़ने लगीं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीएम नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव
सीएम नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव


पटना: बिहार में एक बार फिर नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं। इसकी वजह भी साफ है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुलाकात की। उनके बीच इस तरह की वन टू वन मुलाकात लगभग 11 दिनों बाद हुई है। बंद कमरे में हुई इस बातचीत से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच सीएम आवास में लगभग एक घंटे बातचीत चली। सूत्रों का कहना है कि इस बातचीत का एजेंडा कैबिनेट विस्तार रहा। 

यह भी पढ़ें | Bihar Politics: नीतीश जल्द करेंगे मंत्रिमंडल विस्तार, विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए गोलबंदी शुरू

बैठक के बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि बिहार में जल्द नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।

इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि इस बार नीतीश मंत्रिमंडल में कांग्रेस के दो विधायकों को जगह मिल सकती है। कांग्रेस अपने कोटे के दो मंत्रियों को बिहार मंत्रिमंडल में शामिल करने का लगातार दबाव बना रही और पार्टी कई बार खुले मंच पर भी यह मांग करती रही है। 

यह भी पढ़ें | नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

बता दें कि शुक्रवार को ही राहुल गांधी ने भी नीतीश कुमार से बातचीत की।










संबंधित समाचार