चोरों का बढ़ता आतंक, लोहे के कारखाने को बनाया निशाना

डीएन संवाददाता

सरेनी थाना क्षेत्र में एक खराद कारखाने में देर रात चोरी हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दुकान पर जमा लोग
दुकान पर जमा लोग


रायबरेली: बेखौफ चोरों ने लोहे के कारखाने को निशाना बनाया है। बीती रात सेंध काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। नगदी समेत लोहे के सामान पर चोर हाथ साफ कर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,मामला सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे पांडेय चौराहे की घटना है। जहाँ थाना सरेनी के गांव सगरा निवासी वेद प्रकाश का खराद मशीन का कारखाना है। आज सुबह जब वह कारखाने पहुंचा, तो देखा यहाँ पर कुछ सामान गायब पाया गया। पता लगा कि पीछे की दीवार में सेंध लगी है।

यह भी पढ़ें | Raebareli: नाम बदलकर युवती से छल, बाद में शादीशुदा जिंदगी भी बर्बाद, जानिये पूरा मामला

पुलिस की ओर से जांच जारी

दुकान में रखा 70 हजार रुपये का मशीन का लोहे का सामान और नकद रुपया चोरी हो गया। पुलिस को सूचना दे दी गई है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़ें | Crime in Raebareli: खेत में पानी लगाने गये युवक की कैसे हुई मौत? जानिये ये बड़ा अपडेट










संबंधित समाचार