जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 की बैठक 16 और 17 जनवरी को भोपाल में, जी-20 एजेंडा पर होगा विमर्श

डीएन ब्यूरो

जी-20 बैठकों के तहत थिंक-20 (देश-विदेश के बुद्धिजीवियों) की दो दिवसीय बैठक 16 और 17 जनवरी को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भोपाल में होगी जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 की बैठक (फाइल फोटो)
भोपाल में होगी जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 की बैठक (फाइल फोटो)


भोपाल: जी-20 बैठकों के तहत थिंक-20 (देश-विदेश के बुद्धिजीवियों) की दो दिवसीय बैठक 16 और 17 जनवरी को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होगी।

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होने वाली इस बैठक में ‘पर्यावरण सम्मत जीवन शैली-नैतिक मूल्य तथा सुमंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन’ विषय पर देश और विदेश से आए मंत्री और विषय-विशेषज्ञों द्वारा विचार-मंथन किया जाएगा।

इसके अनुसार पहले दिन 16 जनवरी को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे, जबकि राज्य के राज्यपाल मंगुभाई पटेल 17 जनवरी को समापन समारोह में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: सरकार बनने के 29 दिन बाद हुआ कैबिनेट विस्तार, लॉकडाउन में मंत्रियों ने ली शपथ

विज्ञप्ति के अनुसार इस दो दिवसीय बैठक के पहले दिन उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता एशियाई विकास बैंक संस्था (एडीबीआई) टोक्यो, जापान के डीन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टेत्सुशी सोनोबे होंगे। इसके अनुसार विशेष वक्ता इंडोनेशिया के राजनीतिक कार्य, विधि एवं सुरक्षा उप मंत्री स्लेमेट सोएदारसोनो, जी-20 के लिए भारत के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृगंला एवं भारत सरकार के नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी होंगे।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार शाम यहां मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में इस बैठक से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा, ‘‘भारत को जी-20 की अध्यक्षता का सुअवसर मिला है। इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश में भी बैठकें हो रही हैं। इस क्रम में भोपाल में 16 और 17 जनवरी को हो रही दो दिनी बैठक महत्वपूर्ण है। इसमें 22 देशों के 94 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। यह बैठक प्रदेश के लिए प्रतिष्ठापूर्ण है और इसे सफल बनाएं।’’

उन्होंने कहा कि अतिथियों के समक्ष मध्यप्रदेश की लोक संस्कृति, व्यंजन, आतिथ्य परम्परा के साथ ही शहर की स्वच्छता की झलक भी प्रस्तुत की जाए।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh Political Crisis: आज सुप्रीम कोर्ट पर रहेगी सबकी निगाहें, क्या बच पाएगी कमलनाथ की सरकार?

चौहान ने बैठक से जुड़ी तैयारियों की जानकारी प्राप्त करके आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैठक में मध्यप्रदेश के एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) उत्पाद, कोदो-कुटकी जैसे उत्पादों से बने पारम्परिक व्यंजनों की जानकारी-प्रदर्शनी और साहित्य के माध्यम से दी जाये। उन्होंने कहा कि भारतीय व्यंजनों का स्वाद भी अतिथियों को मिले, इसके आवश्यक प्रबंध किये जायें।

चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के पर्यटन, वन्य-जीवन, पुरा-वैभव और सुशासन सहित अन्य क्षेत्रों में अर्जित उपलब्धियों की जानकारी भी प्रतिभागियों तक पहुँचाई जाए।

बैठक में जानकारी दी गई कि इस बैठक में आ रहे प्रतिनिधियों को भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित जनजातीय संग्रहालय एवं रायसेन जिला स्थित विश्व धरोहर स्थल साँची के बौद्ध स्तूप का भ्रमण करवाया जाएगा।










संबंधित समाचार