राज्यसभा में तीन नए सदस्यों ने ली शपथ, जानिए पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

राज्यसभा में बुधवार को तीन नये सदस्यों - सतनाम सिंह संधू, नारायण दास गुप्ता और स्वाति मालीवाल को शपथ दिलाई गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राज्यसभा में तीन नए सदस्यों को दिलाई गई शपथ
राज्यसभा में तीन नए सदस्यों को दिलाई गई शपथ


नयी दिल्ली: राज्यसभा में बुधवार को तीन नये सदस्यों - सतनाम सिंह संधू, नारायण दास गुप्ता और स्वाति मालीवाल को शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण के बाद उच्च सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने नये सदस्यों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: पांच नवनिर्वाचित सदस्यों ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली

यह भी पढ़ें | Sudha Murthy: सुधा मूर्ति ने राज्यसभा की सदस्य के तौर पर ली शपथ, नारायणमूर्ति और पीयूष गोयल भी मौजूद

सभापति ने कहा कि मनोनीत सदस्य संधू ने राज्यसभा में पहले शपथ ली। उन्होंने संधू से कहा, ‘‘आपने इतिहास रचा है। आप संसद के नए भवन में शपथ लेने वाले पहले व्यक्ति हैं।’’

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मालीवाल को दोबारा शपथ लेनी पड़ी क्योंकि पहली बार उनके शपथ लेने पर सभापति ने विचार नहीं किया और दोबारा उनका नाम पुकारा। उन्होंने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया था जो शपथ का हिस्सा नहीं थे।

संधू जहां मनोनीत सदस्य हैं, वहीं गुप्ता और मालीवाल दिल्ली से निर्विरोध चुने गए।

यह भी पढ़ें | Rajya Sabha: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दिलाई राज्यसभा के 10 नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ

यह भी पढ़ें: 27 सदस्यों ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ, जानिये ये बड़े अपडेट

गुप्ता को आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्यसभा सदस्य के रूप में फिर से नामित किया है, जबकि मालीवाल को पार्टी ने सुशील गुप्ता के स्थान पर नामित किया है।

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के संस्थापक-कुलाधिपति संधू को मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया।










संबंधित समाचार