Barabank Accident: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, पुलिस बेखबर

डीएन ब्यूरो

बाराबंकी में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दुर्घटना के बाद पुलिस कार्रवाई न होने से पीड़ित परिजन
दुर्घटना के बाद पुलिस कार्रवाई न होने से पीड़ित परिजन


बाराबंकी: जनपद के थाना सफदरगंज क्षेत्र का है। जहां के बनौक निवासी राजकुमार पुत्र काशीराम थाना सफदरगंज में प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया की उसकी  पुत्री नैंसी अपने घर से दो मार्च की शाम शौच करने के लिए गई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जैसे ही पीड़ित की पुत्री हनुमान मंदिर के बगल रामनगर से सफदरगंज रोड पर पहुंची तो सहादतगंज की ओर से आ रहे वाहन मोटर साइकिल वाहन स0 UP 41 BE 2748 के चालक मोहम्मद यूसुफ पुत्र हबीबुररहमान निवासी मोहल्ला पीरबाटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ने तेजी व जान से मारने की नीयत से चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें | Barabanki Crime: बाराबंकी में दबंगों ने युवकों पर किया जानलेवा हमला, पढ़िये पूरा मामला

जिससे पीड़ित की पुत्री राधा देवी और पत्नी वैष्णवी को काफी चोटे आई थी। जिसमें नैंसी का पैर व कंधा टूट गया है। राधा देवी की जांघ की हड्डी टूट गई है। वही वैष्णवी का दांत का जबड़ा टूट गया है। प्रार्थी ने डायल 112 नंबर पर सूचना दिया और तीनों घायलों को लेकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। 

जहां सभी का इलाज अभी भी चल रहा है। इलाज में काफी पैसा लगा है व ऑपरेशन भी होना है। विपक्षी द्वारा कोई हाल-चाल व कोई जानकारी नहीं ली गई। वाहन चालक मोटरसाइकिल को मौके पर छोड़कर भाग गया।  

यह भी पढ़ें | Barabanki Crime: किसान की हत्या पर पुलिस का बड़ा खुलासा, ये निकला कातिल

तो वहीं पीड़ित द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया कि  थाना सफदरगंज में प्रार्थना पत्र दिए हुए 10 से 11 दिन हो गए लेकिन अभी तक ना ही मुकदमा दर्ज किया गया ना ही कोई कार्यवाही की गई है।फिलहाल पीड़ित परिवार काफी परेशान है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई को लेकर थाने के चक्कर लगाने को मजबूर है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि हिट एंड रन के मामले में पुलिस ने अभीतक कोई कार्रवाई नहीं की।










संबंधित समाचार