Tokyo Olympics: भारत के लिए शूटिंग में मेडल पक्का, सौरभ चौधरी ने रचा इतिहास, क्वालिफाइंग राउंड में पहला स्थान
भारतीय टीम के टोक्यो ओलंपिक में दूसरे दिन भारत के लिए निशानेबाजी में मेडल पक्का है। सौरव चौधरी ने शानदार खेल दिखाते हुए 10 मीटर एयर पिस्टर के फाइनल में जगह बना ली है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
टोक्योः टोक्यो ओलंपिक में निशानेबाजी में भारत का एक मेडल करीब पक्का हो गया है। सौरभ चौधरी ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बना ली है। वह क्वालिफिकेशन राउंड में पहले स्थान पर रहे। उन्होंने कुल 586 अंक हासिल किए। वहीं, भारत के ही अभिषेक वर्मा 575 अंकों के साथ 17वें नंबर पर रहे। सौरभ चौधरी ने 6 सीरीज में 95, 98, 98, 100, 98 और 97 अंक बटोरे।
यह भी पढ़ें |
Tokyo Olympics: पीवी सिंधु का कमाल, जापानी खिलाड़ी को हराकर पहुंची सेमीफाइनल में, पदक से एक जीत दूर
भारत के एक और निशानेबाज अभिषेक वर्मा इस लिस्ट में पीछे रह गए। 17वें स्थान पर रहने के कारण अभिषेक वर्मा के फाइनल में खेलने की उम्मीद खत्म हो गई।
क्वालिफाइंग रांउड में चीन के बोवेन झांग ने दूसरा और जर्मनी के क्रिस्टियन रिट्ज ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
यह भी पढ़ें |
Tokyo Olympics 2020: भारतीय पहलवानों का बेहतरीन प्रदर्शन, रेसलर रवि दहिया और दीपक पूनिया सेमीफाइनल में