UP Players in Tokyo Olympics: सीएम योगी का ऐलान- टोक्यो ओलंपिक में यूपी के सभी एथलीट्स को 10-10 लाख, गोल्ड विजेताओं को 6 करोड़
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले राज्य के प्रत्येक खिलाड़ी के लिये बड़ी घोषणा की है। एकल और टीम स्पर्धाओं में भाग लेने के प्रत्येक खिलाड़ी को यूपी सरकार देगी 10-10 लाख रुपये देगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में भागीदारी करने और जीतने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिये यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। योगी सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के भारी भरकम इनामी राशि की घोषणा की है। यूपी सरकार ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये का इनाम देगी। वहीं गोल्ड समेत अन्य मेडल जीतने वाले को भी बड़ा तोहफा दिया जाएगा।
सीएम योगी ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक खेलों में होने वाले एकल खेलों और टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार 6 करोड़ रुपये देगी। ओलंपिक में रजत पदक पाने वालों खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक लाने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपये देगी।
यह भी पढ़ें |
UP में ओलंपिक खिलाड़ियों का भव्य सम्मान समारोह आज, CM योगी बाटेंगे 42 करोड़ के पुरस्कार, जानिये हर अपडेट
टोक्यो ओलंपिक में टीम खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर लाने वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये, रजत लाने पर 2 करोड़ रुपये और कांस्य लाने पर 1 करोड़ रुपये देने का फैसल लिया है। टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी एथलीट्स को सरकार 10-10 लाख रूपये देगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तोक्यो ओलंपिक खेलों में भाग लेने जा रही यूपी के खिलाड़ियों को जीत के लिये ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। यूपी से 10 खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए टोक्यो जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
सपा ने कहा- विधानसभा में मुख्यमंत्री के वक्तव्य से संतुष्ट नहीं