Maharajganj Accident: गेहूं कटाई के दौरान अचानक बड़ा हादसा, जानें क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

ठूठीबारी क्षेत्र से मौत का खौफनाक मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घर में मचा कोहराम
घर में मचा कोहराम


महराजगंज: जनपद के ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सड़कहवा में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गेहूं कटाई के दौरान कंबाइन मशीन की चपेट में आने से 60 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतका की पहचान ग्राम पंचायत ठूठीबारी टोला सड़कहवा निवासी लक्ष्मी देवी (60) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लक्ष्मी देवी खेत में काम कर रही थी, तभी अचानक वह कटाई कर रही कंबाइन मशीन की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत शोर मचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

परिजनों में मचा कोहराम

यह भी पढ़ें | Maharajganj News: चाचा-भतीजी का रिश्ता हुआ शर्मसार, चाचा नाबालिक भतीजी को लेकर हुआ फरार

घटना की खबर मिलते ही मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। गांव में मातम छा गया और आसपास के लोग भी गम में डूब गए।

पुलिस की शुरू  कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही ठूठीबारी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ठूठीबारी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है, तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस दुखद हादसे ने खेतों में काम कर रहे मजदूरों और किसानों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। खेतों में मशीनों का प्रयोग करते समय पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाने की जरूरत है, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें | निचलौल में दर्दनाक हादसा, चार पहिया वाहन की चपेट में आकर तीन साल के बच्चे की मौत

 










संबंधित समाचार