Road Accident: भीलवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादास, माता-पिता और बेटा-बहू समेत चार लोगों की मौत, दो घायल

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के पुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह अजमेर-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में कार में सवार माता-पिता और उनके बेटा-बहू सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भीलवाड़ा में ट्रक ने मारी कार को टक्कर
भीलवाड़ा में ट्रक ने मारी कार को टक्कर


जयपुर: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के पुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह अजमेर-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में कार में सवार माता-पिता और उनके बेटा-बहू सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि कार सवार परिवार अजमेर से उदयपुर जा रहा था।

यह भी पढ़ें | Road Accident: जानिये कैसे हुआ जोधपुर बाड़मेर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की जिंदा जलकर मौत, 2 दर्जन झुलसे

पुर थानाधिकारी शिवराज ने बताया कि पांसल के पास कार का टायर अचानक फट गया जिससे कार डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राधेश्याम, उनकी पत्नी शकुतंला, उनके बेटे मनीष और उनकी पत्नी यशिका के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि एक नाबालिग लड़की और कार चालक घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें | Road Accident: देश में सड़क हादसों पर ब्रेक नहीं, कार और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत










संबंधित समाचार