Tripura Murder Case: पति ने किया पत्नी का मर्डर, शव के साथ बिताए कई घंटे, फिर किया ये काम

डीएन ब्यूरो

त्रिपुरा से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पति ने किया पत्नी का मर्डर
पति ने किया पत्नी का मर्डर


त्रिपुरा: पश्चिम त्रिपुरा जिले से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक 40 साल के शख्स ने पत्नी से झगड़े के बाद उसको मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति अपने अपराध की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए खुद पुलिस स्टेशन चला गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, पश्चिम त्रिपुरा जिले के अमताली पुलिस थाना क्षेत्र के निवासी श्यामल दास ने अपनी पत्नी से कुछ बात को लेकर काफी समय से बहस कर रहे थे, ऐसे में बात बढ़ गई और दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। जिसके बाद गुस्से में आकर श्यामल दास ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें | Delhi Polls 2025: भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ से एक्सक्लूसिव बातचीत; देखिये क्या बोले EVM समेत लोकतंत्र के पर्व पर

इसके बाद उसने शव के साथ पूरी रात बिताई फिर सुबह खुद ही अपने अपराध की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन चला गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 40 साल के शख्स जिसका नाम श्यामल दास है, ने त्रिपुरा में पत्नी से झगड़े के बाद उसको मौत के घाट उतार दिया। हालांकि आरोपी श्यामल दास को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें | ज्वैलरी शॉप में सेंधमारी, लाखों के गहनें साफ; चोरों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम










संबंधित समाचार