Uttar Pradesh: बरेली में बच्चों से भरी स्कूली वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, आरोपी ड्राइवर फरार, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

बरेली जिले के देवरनिया थाना क्षेत्र के देवरनिया कस्बे में शुक्रवार को सुबह एक ट्रक ने पीछे से स्‍कूल वैन को टक्कर मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घायल छात्रों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घायल छात्रों को अस्पताल में कराया गया भर्ती


बरेली: बरेली जिले के देवरनिया थाना क्षेत्र के देवरनिया कस्बे में शुक्रवार को सुबह एक ट्रक ने पीछे से स्‍कूल वैन को टक्कर मार दी जिससे प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले आठ से 10 वर्ष की उम्र के पांच बच्चे और वैन चालक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घटना की सूचना मिलते ही बरेली के जिलाधिकारी (डीएम) रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) घुले सुशील चंद्रभान ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से घायल बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा बेहतर उपचार के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बरेली में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक घायल

देवरनिया थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवेंद्र सिंह धामा ने बताया कि किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में एक ट्रक ने देवरनिया कस्बे में स्‍कूल वैन को टक्कर मार दी और हादसे के बाद वाहन सहित भाग गया।

धामा ने बताया कि इस हादसे में केजी कक्षा की छात्रा अमायरा (आठ) पांचवी कक्षा की छात्रा इनारा (10), तीसरी की छात्रा कुमारी जिया नूर (10), जैनुलाब्दीन (10) और पहली कक्षा के हसन (आठ) तथा वैन चालक भद्रसेन (40) घायल हो गये।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: यूपी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत

उन्होंने बताया कि अमायरा और इनारा को चंद्रकांता अस्पताल, राजेंद्र नगर बरेली में भर्ती कराया गया है, जबकि घायल कुमारी जियानूर, जैनुलाब्दीन और भद्रसेन को नवोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हसन को मामूली चोट थी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि बच्चों की हालत खतरे से बाहर है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। इसके लिए एक टीम बनाई गई है।










संबंधित समाचार